Yamaha FZ-FI V3 Emi Plan and Price
मार्केट मे इस बाइक का केवल एक ही वेरिएंट मौजूद है जिसकी दिल्ली ऑन रोड किमत 1,32,845 रुपए है | और अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हो तो सबसे पहले इसके लिए 13 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद बचे हुए 1,19,845 रुपए का लोन होगा बैंक के 9.7% ब्याज के साथ तीन साल के लिए और महीने की 3,850 रुपए की किस्त बनेगी |
Yamaha FZ-FI V3 Engine
यामाहा एफजड़ एफाई वी3 के अंदर एक 149 सीसी का एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो की 12.4 PS की पॉवर और 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है और इस इंजन के साथ एफजड़ एफाई मे 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है | और Yamaha FZ-FI V3 अधिकतम 49 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलिज देने मे सक्षम है | और तेल डालने के लिए इसमे 13 लीटर की फ्यूल टैंक कपैसिटी दी गई है |
Yamaha FZ-FI V3 Feature
यामाहा की इस बाइक के अंदर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसकी मदद से हमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, घड़ी, ट्रिप मीटर और ईंधन गेज से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिलती है | इसके अलावा सैफ्टी के प्रपज से इस बाइक मे साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन दिया गया है | और एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर इस्मए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी किट भी जाती है | साथ ही ई-लॉक, पार्किंग रिकॉर्ड, और खतरे की चेतावनी जैसे कई सारे फीचर मौजूद है |
Yamaha FZ-FI V3 Suspension and Break
सस्पेन्शन के कार्यों के लिए Yamaha FZ-FI V3 मे आगे टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेन्शन दिए गए है और पीछे 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेन्शन दिए गए है | और ब्रेकिंग ड्यूटी के तौर पर एफजड़ एफाई वी3 मे आगे 282 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए है और पीछे सिंगल-चैनल ABS के साथ 220 mm के डिस्क ब्रेक दिए गए है | और यामाहा की इस बाइक का ग्राउन्ड क्लेआरेन्स 165 mm है |
Yamaha FZ-FI V3 Rivals
यामाहा एफजड़ एफाई वी3 काफी स्टाइलिश बाइक है जो की मार्केट मे मौजूद होंडा यूनिकॉर्न, बजाज पल्सर 150 और टीवीएस अपाचे RTR 160 जैसी बाइकों को टक्कर देता है |