You are currently viewing Punch को झटका देने भारतीय मार्केट मे आया रही है KIA की विदेशी कार, जिसका प्रीमियम लुक देखकर हो जाओगे फिदा

Punch को झटका देने भारतीय मार्केट मे आया रही है KIA की विदेशी कार, जिसका प्रीमियम लुक देखकर हो जाओगे फिदा

  • Post author:
  • Reading time:1 mins read

KIA Clavis Design

बता दे की किया की इस कार की डिजाइन के बारे मे पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है क्योंकि स्पाइ की गई तस्वीरों मे इस कार को पूरी तरह से धक रखा है | लेकिन फिर भी इसके कुछ एलिमेंट्स देखने को मिल रहे है | स्पाई की गई तस्वीरों मे देखा गया है की किया कलविस मे डुअल-टोन रूफ रेल्स दी गई और न्यू डिजाइन के अलॉय व्हील दिए है |इसके अलावा कलविस मे फ्रंट डोर-माउंटेड ओआरवीएम, बॉडी-कलर ए- और बी-पिलर्स और फ्रंट और रियर क्वार्टर ग्लास दिखाई दिए है | और इससे पहली स्पाई की गई तस्वीरों मे कार मे प्रजेक्टर एलईडी हेड्लैम्प और एलईडी टैल लाइट देखने को मिली थी | साथ ही हम उम्मीद कर सकते है कि किया कंपनी अपनी इस कार मे वेनतिलेटिड सीट और सिंगल पैनल सुनरूफ़ भी दे सकती है | और इसमे 17 इंच के अलॉइ व्हील दिए जाएंगे |

KIA Clavis Engine

किया कलविस के इंजन के बारे मे भी कोई खुलासा नहीं हुआ है | लेकिन इसके सेगमेंट को देखते हुए लगता है की इसमे 1.2 लीटर नैच्रल एस्परटेड, 4 सीलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो की 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैन्ज़्मिशन के साथ देखने को मिलेगा |

KIA Clavis Price and Rivals

जैसा की हमने बताया की ये एक मिड साइज़ एसयूवी कार होने वाली है जो की मार्केट मे मौजूद टाटा की पंच और ह्युंदई की एक्सटेर को टक्कर देने वाली है | तो इसकी अनुमानित किमत 6 से 10 लाख के बीच मे हो सकती है | यानि की ये कार किया की सबसे सस्ती कार होने वाली है |KIA Motors की मौजूद कारफिलहाल किया के पोर्ट्फोलीओ मे केवल चार कार ही मौजूद है जो की भारत मे बेची जा रही है | जिसके अंदर किया सोनेट, सएल्टोस, EV6 और किया कारेंस मौजूद है और हाल ही मे कंपनी ने अपने सोनेट के फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया था |